सूबे में सौ एकड़ में बनाई जाएगी फिल्म सिटी, पर्यटन मंत्री नवजोत सिद्धू ने की घोषणा

सूबे में सौ एकड़ में बनाई जाएगी फिल्म सिटी, पर्यटन मंत्री नवजोत सिद्धू ने की घोषणा

सूबे में सौ एकड़ में बनाई जाएगी फिल्म सिटी, पर्यटन मंत्री नवजोत सिद्धू ने की घोषणा

पर्यटन मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने सूबे की नई कल्चरल पॉलिसी पर मंथन शुरू कर दिया है। रविवार को उन्होंने पंजाब भवन में कला व सभ्याचारक जगत की नामवर हस्तियों के साथ बैठक कर उनके सुझाव लिए। नई पॉलिसी का मकसद युवाओं को पंजाब के अमीर विरसे से जोड़ना, पंजाबी सभ्याचार का संरक्षण करना और पर्यटन को बढ़ावा देना होगा। उन्होंने कहा कि हिंदी फिल्मों की शूटिंग के लिए पंजाब एक आदर्श जगह है। फिल्म टूरिज्म को प्रमोट करने के लिए राज्य में सौ एकड़ में फिल्म सिटी की स्थापना की जाएगी।

बैठक में पंजाबी के प्रसिद्ध कवि पद्मश्री सुरजीत पातर के अलावा गायक पम्मी बाई, सुनीता धीर, जसबीर जस्सी, गुरप्रीत घुग्गी, सतिंदर सरताज व मनमोहन सिंह जैसी नामी शख्सीयतें मौजूद थीं। सिद्धू ने सबके सुझाव सुनने के बाद कहा कि नई पॉलिसी में इन सबको शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कानून बनाने से नहीं होगा। सूबे में मजबूत कल्चरल मूवमेंट चलाना होगा, जिसकी शुरुआत बच्चों और घर व स्कूल से करनी होगी। पर्यटन मंत्री ने कहा कि यह विभाग के लिए मान की बात है कि कला, साहित्य, सभ्याचार, टीवी, फिल्म, थिएटर, शिक्षा क्षेत्रों के नामी लोग एक प्लेटफार्म पर आए हैं।

Rate this post

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*