Fire Brigade Bike

जहां फायर बिग्रेड की गाड़ी नहीं जाएगी, वहां जाकर ये बाइक आग बुझाएगी

देखिए एक ऐसी बाइक, जो उस जगह पर जाकर आग बुझाएगी, जहां पर किसी कारण से फायर बिग्रेड की गाड़ी नहीं जा पाएगी। चंडीगढ़ नगर निगम द्वारा छह बुलेट मोटरसाइकिल साढ़े 7 लाख रुपये के खरीदे गए हैं जिन पर बुधवार से 45 लाख रुपये के आग बुझाने के आधुनिक उपकरण लगाए जा रहे हैं। हर मोटरसाइकिल में आग बुझाने के लिए गन लगाई गई है जिसकी बौछार 10 किमी ऊचाई तक जाएगी।

मालूम हो कि दो साल पहले मनीमाजरा के शांति नगर के एक घर में आग लग गई थी लेकिन सूचना मिलने के बावजूद तंग गलियों के कारण दमकल विभाग की गाड़ी नहीं पहुंच पाई जिस कारण एक 10 साल की बच्ची की मौत हो गई थी जिसके बाद मोटरसाइकिल खरीदने का निर्णय हुआ था। जो नए बुलेट है उनके दोनो तरफ 10-10 लीटर के पानी के टैंक होंगे। जबकि एक आक्सीजन सिलेंडर भी मोटरसाइकिल पर होगा।

पानी का प्रैशर बढ़ाने के लिए अलग से यंत्र लगाया गया है। इसी सप्ताह यह मोटरसाइकिल सड़क पर दौड़ने लग जाएंगे। मालूम हो कि इस समय छोटी छोटी आग पर दमकल विभाग की ओर से फायर टैंडर भेजे जताते है। ऐसे में अब इन मोटरसाइकिलों को भेजा जाएगा जिससे कर्मचारी भी कम लगेंगे और ईधन भी कम लगेगा। पंचकूला और मोहाली में भी ऐसे मोटरसाइकिल नहीं है जिसमे आग बुझाने के यंत्र लगे हो।

Rate this post

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*