Sachin Tendulkar Visits Dharamshala And Met Dalai Lama

दलाई लामा से मिलने पहुंचे ‘क्रिकेट के भगवान’, धर्मशाला पहुंच किया यह अद्भुत काम

‘क्रिकेट के भगवान’ और भारत रत्न सचिन तेंदुलकर इन दिनों अपनी धर्मशाला यात्रा पर हैं। इस दौरान उन्होंने तिब्बती धर्म गुरू दलाई लामा से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया। सचिन की यह मुलाकात उनके मैक्लॉयडगंज स्थित आवास पर हुई। इस दौरान उनकी पत्नी अंजलि तेंदुलकर भी सचिन के साथ मौजूद थी। इसके बाद सचिन ने भारत के पहले डिजिटल क्रिकेट म्यूजियम की आधारशिला भी रखी।

दलाई लामा से मुलाकात करने से पहले सचिन तेंदुलकर धर्मशाला में मौजूद हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पहुंचे। इस दौरान सचिन तेंदुलकर ने स्टेडियम के अंदर एक क्रिकेट म्यूजियम की आधारशिला रखी और सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का उद्घाटन किया। बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि, हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के लिए ऐतिहासिक दिन, मेरे दोस्त सचिन तेंडुलकर आपका शुक्रिया यहां आने के लिए।

दलाई लामा से मुलाकात के बाद सचिन तेंदुलकर काफी खुश नजर आ रहे थे। उन्होंने कहा कि मेरे दिल में दलाई लामा से मिलने की बहुत इच्छा थी इसलिए अब मौका मिला तो उनसे मिलने आया हूं। बस उनसे दुनिया में कैसे खुशियां फैलाई जाए, उस पर चर्चा हुई। बाद में दलाई लामा ने भी ट्वीट कर सचिन से मुलाकात की खुशी जाहिर की।

Rate this post

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*