pu university

पंजाब यूनिवर्सिटी देश का दूसरा सबसे बेहतरीन विश्वविद्यालय, एशिया में 79 वें स्थान पर

पीयू देश का दूसरा सबसे बेहतरीन विश्वविद्यालय है। यूएस न्यूज के सर्वे में यह बात सामने आई है। यह सर्वे कई मानकों को ध्यान में रखकर 1250 यूनिवर्सिटी पर किया गया है। पंजाब यूनिवर्सिटी के फिजिक्स डिपार्टमेंट को शोध के क्षेत्र में पहला नंबर दिया गया है। यूनिवर्सिटी को रेकिंग देने के लिए कई पैरामीटर्स पर गणना की गई। रैंकिंग दो कैटेगरी में निर्धारित की गई है। इंडिया रैंक और ग्लोबल रैंक पर पंजाब यूनिवर्सिटी की गणना की गई। पंजाब यूनिवर्सिटी का इंफ्रास्ट्रक्चर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से 17 फीसदी और जेएनयू से 40 फीसदी अच्छा पाया गया है।

यूनिवर्सिटी की रैकिंग के लिए अकादमिक आउटपुट, किताबें और सम्मेलन की गणना की गई है। इसके अलावा गुणवत्ता वाले शोध, पत्रिकाओं में प्रकाशित होने वाले शोध के प्रभाव, सीनियोरिटी के आधार पर फैकेल्टी की गणना, यूनिवर्सिटी की ओर से इंटरनेशनल सहयोग मूल्य के आधार पर की गई है। इसमें क्लास में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स और प्रोफेसर का रेशियो सर्वे से बाहर रखा गया था। पंजाब यूनिवर्सिटी की अच्छी रैंक आने पर पंजाब यूनिवर्सिटी केवाइस चांसलर अरूण ग्रोवर ने खुशी जाहिर की है।

यूनिवर्सिटी ने 43.3 ग्लोबल स्कोर हासिल किया है। एशिया भर में पीयू को 79वीं रैकिंग मिली है। ग्लोबल रैकिंग में पीयू को 513वें स्थान मिला है। पहले पायदान पर आईआईएससी 44.7 स्कोर के साथ रहा। ग्लोबल स्तर पर इस संस्था को 460वां रैंक दिया गया है। 2017 के रैंकिंग की बात करें तो पीयू उस समय भी दूसरे स्थान पर था। हालांकि 2016 में पीयू देश भर के विश्वविद्यालयों में पहले पायदान पर कब्जा जमाने में सफल रहा था।

इंडियन रैकिंग यूनिवर्सिटी के तहत कई मानकों पर सर्वे किया गया। यूनिवर्सिटी ने सभी रैंकिंग में एनआईआरएफ 2018, टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड रैंक, टाइम्स हायर एजुकेशन (बीआरआईसीएस) रैंक, यूएस न्यूज बेस्ट ग्लोबल यूनिवर्सिटी रैंक व क्यूएस वर्ल्ड के तहत रैंकिंग की गई थी। देशभर की यूनिवर्सिटी के बीच हुई रैकिंग में पीयू का नाम होने से अन्य राज्यों के छात्रों का रुझान पीयू की ओर बढ़ रहा है।

यूएस न्यूज बेस्ट ग्लोबल यूनिवर्सिटी रैंकिंग डाटा अनुसार

संस्थान इंडिया रैंक ग्लोबल रैंक ग्लोबल स्कोर
आईआईएसी 1 460 44.7
पंजाब यूनिवर्सिटी 2 513 43.3
आईआईटी मुंबई 3 548 42.1
आईआईटी दिल्ली 4 630 38.5
आईआईटी मद्रास 5 672 36.9
आईआईटी केजीपी 6 698 36
आईआईटी एएमयू 7 704 35.8
आईआईटी कोलकाता 8 704 35.8
आईआईटी रूड़की 9 710 35.7
दिल्ली यूनिवर्सिटी 10 719 35.4

Rate this post

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*