Shimla Train

पहाड़ों की रानी शिमला के नजारे लेने वालों के लिए अच्छी खबर…

सर्दी के दौरान पहाड़ों की रानी शिमला के नजारे लेने वालों के लिए अच्छी खबर है। शिमला में छुट्टी मनाने वालों के लिए रेलवे ने कालका और शिमला के बीच विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की है जो 22 दिसम्बर से लेकर 15 जनवरी के बीच दौड़ेंगी।

इन्हें अवकाश विशेष डुप्लीकेट शिवालिक एक्सप्रैस नाम दिया गया है। 52443 कालका-शिमला डुप्लीकेट शिवालिक एक्सप्रैस हॉलीडे स्पैशल 22 दिसम्बर से 15 जनवरी तक कालका से दोपहर 12.45 बजे चलेगी और शाम 6.25 बजे शिमला पहुंचेगी। यह अगले दिन सुबह शिमला से 9.25 बजे चलेगी और कालका दोपहर 3.20 बजे पहुंचेगी।

यह विशेष रेलगाड़ी बड़ोग स्टेशन पर कुछ देर रुकेगी। 445 कालका-शिमला डुप्लीकेट शिवालिक एक्सप्रैस हॉलीडे स्पैशल 22 दिसम्बर से 15 जनवरी तक कालका से सुबह 7 बजे प्रस्थान कर उसी दिन दोपहर 12.25 बजे शिमला पहुंचेगी। वापसी शाम 3.50 बजे होगी जो रात सवा 9 बजे कालका पहुंचेगी। किन्हीं कारणों के चलते रेलगाड़ी संख्या 52441/52442 कालका-शिमला हॉलीडे स्पैशल एक्सप्रैस अगली घोषणा तक नहीं चलेगी।

Rate this post

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*