बाबा बर्फानी के दर्शनार्थ जाने वाले लाखों यात्रियों और सेवादारों के लिए गुड न्यूज

बाबा बर्फानी के दर्शनार्थ जाने वाले लाखों यात्रियों और सेवादारों के लिए गुड न्यूज

बाबा बर्फानी के दर्शनार्थ जाने वाले लाखों यात्रियों और सेवादारों के लिए गुड न्यूज

बाबा बर्फानी के दर्शनाथ जाने वाले लाखों यात्रियों और सेवादारों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। लंगर ऑर्गेनाइजेशन ने कुछ फैसले लिए हैं, देखिए
अमरनाथ यात्रा की तैयारियों को लेकर श्री अमरनाथ बर्फानी लंगर आर्गेनाइजेशन (एसएबीएलओ) की बैठक साइन बोर्ड के अधिकारियों के साथ श्रीनगर में हुई। इसमें आर्गेनाइजेशन की मांग पर साइन बोर्ड ने लंगर सेवादारों का बिना तीन लाख रुपये तय कर दिया है। बैठक में यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा हुई।पंजाब से गए आर्गेनाइजेशन के प्रधान विजय ठाकुर और महासचिव राजन गुप्ता ने बताया कि श्रीनगर में साइन बोर्ड और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक हुई। आर्गेनाइजेशन ने बैठक में अधिकारियों से कहा कि जिन अधिकारियों की यात्रा में ड्यूटी लगाई जानी है, उन्हें आर्गेनाइजेशन के सदस्यों से मिलाया जाए, ताकि यात्रा दौरान लंगर वालों को कोई परेशानी न आए और तालमेल अच्छा बना रहे। अब इसे पांच लाख रुपये किये जाने की मांग की गई है। हालांकि बोर्ड ने सेवादारों का तीन लाख रुपये का बीमा तय कर दिया है। गुप्ता ने कहा कि बैठक में लेह-लद्दाख के रास्ते से यात्रा कराने संबंधी कोई चर्चा नहीं हुई है। यात्रा के दौरान 116 लंगर लगेंगे। बैठक में साइन बोर्ड के सीईओ नरूला व असिस्टेंट सीईओ जतिंदर सिंह के अलावा पुलिस के अधिकारी उपस्थित थे।

Rate this post

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*