virat kohli

भारतीय कप्तान के तौर पर विराट ने वनडे में किया ये कमाल, लगाया 34वां शतक

भारतीय कप्तान विराट कोहली का बल्ला तीसरे वनडे यानी केपटाउन वनडे में चला और उन्होंने कमाल का शतक जड़ा। एक बार फिर से उन्होंने कप्तानी पारी खेली और प्रोटीज के खिलाफ अपने वनडे करियर का 34वां शतक लगा दिया। द. अफ्रीकी सरजमीं पर ये उनका दूसरा शतक था। छह वनडे मैचों की इसी सीरीज के पहले मुकाबले में उन्होंने शतक लगाया था।

119 गेंदों पर शतक पूरा किया विराट ने

विराट ने 119 गेंदों पर अपना शतक पूरा कर लिया। अपनी शतकीय पारी के दौरान उन्होंने 7 चौके लगाए। ये विराट के वनडे करियर का 34वां शतक था। विराट ने इस मैच में 159 गेंदों का सामना करते हुए 160 रन बनाए। उनकी पारी के दौरान विराट के बल्ले से 12 चौके और 2 छक्के निकले। वनडे में विराट का ये तीसरा बेस्ट स्कोर रहा।

सौरव गांगुली को पीछे छोड़ा विराट ने

कप्तान के तौर पर ये विराट को 12वां शतक था। अब भारतीय कप्तान के तौर पर वनडे मैचों में उन्होंने गांगुली के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए एक नया रिकॉर्ड कायम किया। सौरव गांगुली ने कप्तान के तौर पर 11 शतक लगाए थे। इसके बाद सचिन और धौनी हैं जिन्होंने 6 शतक लगाया था जबकि अजहरुद्दीन के नाम पर वनडे में कप्तान के तौर पर 4 शतक हैं। कप्तान के तौर पर विराट ने सबसे कम पारियों में सबसे ज्यादा शतक लगाए।

विराट कोहली- 12 शतक- 43 पारियां

सौरव गांगुली- 11 शतक- 142 पारियां

सचिन तेंदुलकर- 06 शतक- 70 पारियां

महेंद्र सिंह धौनी- 06 शतक- 171 पारियां

मो. अजहरुद्दीन- 04 शतक- 162 पारियां

कप्तान विराट कोहली ने प्रोटीज के खिलाफ केपटाउन वनडे में दूसरे विकेट के लिए काफी अच्छी साझेदारी की। भारत का पहला विकेट तब गिरा जब टीम का स्कोर 0 था। इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए विराट ने धवन के साथ दूसरे विकेट के लिए 140 रन की साझेदारी की। भारत की तरफ से शून्य पर एक विकेट गिर जाने के बाद विराट और धवन ने तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी को अंजाम दिया। वनडे में भारत का पहला विकेट शून्य पर गिर जाने के बाद दूसरे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी इन्होंने की है।

सुनील गावस्कर/मो. अहजरुद्दीन- विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया – 165 रन- शारजाह, 1987

सुनील गावस्कर/मो. अहजरुद्दीन- विरुद्ध इंग्लैंड – 166* रन- ओवल, 1986

शिखर धवन/ विराट कोहली- विरुद्ध द. अफ्रीका- 140 रन, केपटाउन, 2017

Rate this post

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*