मनरेगा घोटाले में अब चार कार्यरत आईएएस अफसरों पर गाज गिरी

मनरेगा घोटाले में अब चार कार्यरत आईएएस अफसरों पर गाज गिरी

मनरेगा घोटाले में अब चार कार्यरत आईएएस अफसरों पर गाज गिरी

हरियाणा के बहुचर्चित मनरेगा घोटाले में अब चार कार्यरत आईएएस अफसरों पर गाज गिरी है। इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं। 25.13 करोड़ रुपये के घोटाले में लोकायुक्त सेवानिवृत्त जस्टिस एनके अग्रवाल ने चारों आईएएस के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की सिफारिश की है।

साथ ही सरकार को इनके विरुद्घ उचित कार्रवाई करने के लिए भी लिखा है। आरटीआई कार्यकर्ता पीपी कपूर की शिकायत पर लोकायुक्त ने सोमवार को अपना फैसला सुनाया। इसके साथ ही उन्हें शिकायतकर्ता की शिकायत का भी निपटारा कर दिया।

जस्टिस एनके अग्रवाल ने तीन महीने के भीतर सरकार से फैसले में की गई सिफारिशों पर कार्रवाई की रिपोर्ट भी मांगी है। इस घोटाले में वन विभाग के वन मंडल अधिकारी अंबाला जगमोहन शर्मा सहित कुल नौ अधिकारियों पर पहले ही आपराधिक मामला दर्ज हो चुका है। वन विभाग के चार अधिकारी निलंबन झेल रहे हैं।

Rate this post

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*