Pickle Carrot Recipe

रेसिपी: झटपट बनाइए यह गाजर मिर्च अचार

सामग्री

  • गाजर- 1/2 किलो
  • हरी मिर्च- 250 ग्राम
  • कच्ची हल्दी- 75 ग्राम
  • हल्दी पाउडर- 1 चम्मच
  • राई- 1 1/2 चम्मच
  • लाल मिर्च पाउडर- 1 1/2 चम्मच
  • मेथी पाउडर- 1 चम्मच
  • दरदरा सौंफ- 1 चम्मच
  • चीनी- 1 चम्मच
  • नमक- 2 चम्मच
  • साइट्रिक एसिड- चुटकी भर
  • हींग- चुटकी भर
  • काला नमक- 1 चम्मच
  • सरसों तेल-1 कप
  • विनिगर- 1/4 कप
  • विधि

    गाजर को धोकर उसका छिलका छील लें। मिर्च को भी धो लें। गाजर व मिर्च को अच्छी तरह से सूखने दें और लंबाई में काट लें। कच्ची हल्दी का छिलका छील लें और उसे भी थोड़ी देर तक सूखने के लिए छोड़ दें। हल्दी को भी लंबाई में काट लें। पैन में तेल गर्म करें और उसमें सभी सूखे मसाले डालें। मध्यम आंच पर मसालों को एक मिनट के लिए चलाएं। ध्यान रहे कि मसाले जले नहीं। गाजर को पैन में डालें और दो से तीन मिनट तक पकाएं। गैस बंद करें और पैन में हल्दी, नमक, विनिगर और मिर्च डालें। अच्छी तरह से मिलाएं और पैन को आधे घंटे तक ढककर छोड़ दें। साफ और सूखे मर्तबान में इस अचार को डालें और दो से तीन माह तक आराम से इस्तेमाल में लाएं। अगर जरूरत महसूस हो तो थोड़े से सरसों तेल को गर्म करके अचार वाले मर्तबान में डाल दें। अचार हमेशा तेल में डूबा हुआ होना चाहिए।

    Rate this post

    Leave a Comment

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    *