विश्व कप कबड्डी के नाम पर घोटाला, 1.68 लाख के बोगस बिल से लिया भुगतान

विश्व कप कबड्डी के नाम पर घोटाला, 1.68 लाख के बोगस बिल से लिया भुगतान

विश्व कप कबड्डी के नाम पर घोटाला, 1.68 लाख के बोगस बिल से लिया भुगतान

पंजाब में पिछली सरकार ने विश्व कबड्डी कप करवाया, जिसमें उसमें बोगस बिलों पर भी अदायगी कर दी गई। कैग की रिपोर्ट में कहा गया है कि यह भी सामने आया कि जो बसों के नंबर दिए गए हैं, वह स्कूटर, मोटर साइकिल व ट्रक के निकले। कैग रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि 2011 के विश्व कबड्डी कप में 1.68 लाख की अदायगी बोगस बिलों पर की गई। जिला ट्रांसपोर्ट अधिकारी बंठिडा के रिकार्ड की जांच में पाया गया कि 227 में से 47 बसों के बिल बोगस थे, क्योकि बिलों में दिखाए गए पंजीकृत नंबर स्कूटरों, मोटर साइकिलों, कारों और ट्रकों के थे।

कबड्डी कप दौरान 6 ट्रांसपोर्टरों से 227 बसों के इस्तेमाल के लिए प्रति बस 3500 रुपये अदा किए गए। एक ट्रांसपोर्टर से 7 इनोवा कारों की सेवाओं के लिए 1500 रुपये इनोवा कार अदायगी की गई, जिसमें से 2 पंजीकृत नंबर एक इंडिगो कार व एक ट्रैक्टर का था। इसी तरह डीएसओ मुक्तसर ने 58 बसें, 25 इनोवा कारें, 15 टवेरा कारों को 5वें विश्व कबड्डी कप की 20 दिसंबर 2014 को गांव बादल में हुए एक कार्यक्रम के लिए प्राइवेट ट्रांसपोर्ट को अदायगी करने के लिए डीटीओ मुक्तसर ने 1.50 लाख अदा किए। डीटीओ दफ्तर ने 2000, 750 व 600 रुपये की दर से प्रति बस, इनोवा कार, टवेरा कारों के लिए 1.50 लाख अदा किए।

Rate this post

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*