सरकारी स्कूलों का परिणाम पिछले साल के मुकाबले में बेहतर

सरकारी स्कूलों का परिणाम पिछले साल के मुकाबले में बेहतर

सरकारी स्कूलों का परिणाम पिछले साल के मुकाबले में बेहतर

प्रशासन का दावा है कि इस बार सरकारी स्कूलों का परिणाम पिछले साल के मुकाबले में बेहतर रहा है जबकि शहर के छह सरकारी स्कूलों का परिणाम 90 प्रतिशत रहा है। सेक्टर-16 के सरकारी स्कूल की खुशी ने नॉन मेडिकल में 98 प्रतिशत अंक हासिल करके सभी सरकारी स्कूलों में टॉप किया है। जबकि शहर के किसी भी सरकारी स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत नहीं रहा है।

शहर के 39 सरकारी स्कूलों के 10742 बच्चों ने परीक्षा दी थी। इनमें से 2716 बच्चे फेल हुए हैं। प्रशासन के अनुसार सरकारी स्कूलों का ओवरऑल 74.72 परिणाम रहा है जो कि पिछले सत्र के मुकाबले में 6.41 प्रतिशत ज्यादा है। इस बार सरकारी स्कूलों 341 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल किए हैं।

जिन छह सरकारी स्कूलों का 90 प्रतिशत परिणाम रहा है उनमें मनीमाजरा मॉडल स्कूल, सेक्टर-16, 35, 37बी, 32 और 19 सी का जीएमएसएस स्कूल के हैं। सरकारी स्कूलों में जिन बच्चों ने अपने- अपने कैटगरी में बाजी मारी है उनमें भी सेक्टर-16 और मनीमाजरा के सरकारी स्कूल है।

Rate this post

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*