बांटा-गया-डेरा,-खुदाई-के-लिए-जेसीबी-मौजूद,-सिरसा-में-कर्फ्यू

सर्च अभियान के दौरान 10 जोन में बांटा गया डेरा, खुदाई के लिए जेसीबी मौजूद, सिरसा में कर्फ्यू

करीब 700 एकड़ में फैले डेरा सच्चा सौदा की तलाशी के लिए हाईकोर्ट की ओर से नियुक्त कोर्ट कमिश्नर अनिल कुमार पवार सुरक्षाबलों के साथ हरियाणा के सिरसा स्थित डेरा हेडक्वार्टर के अंदर पहुंच चुके हैं। सिरसा में डेरे के आसपास सुरक्षा बेहद कड़ी कर दी गई है। हर आने-जाने वाले व्यक्ति पर कड़ी नजर रखी जा रही है। मौके पर निगरानी के लिए नियुक्त कोर्ट कमिश्नर मौजूद हैं। सर्च अभियान के दौरान डेरे को 10 जोन में बांटा गया है।
बताते चलें कि पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के आदेश के बाद डेरे में यह सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। तलाशी के दौरान राम रहीम के कई राज खुलकर सामने आ सकते हैं। प्रशासन ने पहले से सतर्कता बरतते हुए डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय के आसपास के इलाकों में कर्फ्यू लगाया गया।

डेरे के सर्च ऑपरेशन में 41 पैरामिलिट्री कंपनियां, 4 आर्मी की टुकड़ियां, 4 जिलों की पुलिस और एक डॉग स्क्वॉड शामिल हैं। मौके पर पांच हजार जवानों की तैनाती की गयी है। 1 आईजी, एसपी 6 और 12 डीएसपी भी मौजूद हैं। इसके अलावा डेरा मुख्यालय के बाहर बम स्क्वॉड भी तैनात किया गया है। इस पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है।

Rate this post

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*