Sukhbir Singh Badal In Bathinda

सुखबीर बादल की जुबान फिसली, बोले- कांग्रेसी हमसे ज्यादा वसूल रहे गुंडा टैक्स

बठिंडा जिले के गांव रामसरा में लगी श्री गुरु गोबिंद सिंह रिफाइनरी के ठेकेदारों से कुछ कांग्रेस नेताओं की ओर से वसूल किए जा रहे गुंडा टैक्स के विरोध में वीरवार को शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल, पूर्व मंत्री सिकंदर सिंह मलूका और बब्बी बादल ने रिफाइनरी में पहुंचकर अधिकारियों व ठेकेदारों से बैठक की।

इस दौरान बैठक के बाद मीडिया से बात करते करते पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर बादल की जुबान फिसल गई। उनसे एक मीडिया कर्मी ने जब पूछा कि अकाली सरकार में तलवंडी से अकाली दल के विधायक जीत मोहिंदर सिंह सिद्धू रिफाइनरी के ठेकेदारों से गुंडा टैक्स वसूलते थे।

इस पर सुखबीर ने कहा कि उनकी पार्टी का विधायक इतना नहीं करता था, जितना कांग्रेसी करते हैं। यानी उन्होंने कहा कि कांग्रेसी उनसे ज्यादा गुंडा टैक्स वसूल रहे हैं। हालांकि इसके बाद मौका संभालते हुए उन्होंने कहा कि अगर कोई ऐसा करता है तो वह गलत है।

मीडिया से बातचीत में पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबीर बादल ने कहा कि अकाली दल ने बडे़ प्रयास कर रिफाइनरी को बठिंडा में चलवाया है और बाहरी निवेश लेकर आए हैं। लेकिन अब कांग्रेस सरकार आते ही रिफाइनरी में काम करने वाले ठेकेदारों से कांग्रेस विधायक मनप्रीत बादल के रिश्तेदार जोजो व रामपुरा से विधायक गुरप्रीत कांगड गुंडा टैक्स के नाम पर वसूली कर रहे हैं, जोकि गलत है। उन्होंने कहा कि रिफाइनरी का एक और प्रोजेक्ट कुछ ही दिनों में आना वाला है, ऐसे हालात में वह चल नहीं पाएगा।

जोजो ने बहुत लोगों को डराया धमकाया : बादल

इससे पहले बैठक में उन्होंने उन्होंने रिफाइनरी अधिकारियों व काम करने वाले ठेकेदारों को आश्वासन दिया कि गुंडा टैक्स मामले पर शिअद उनके साथ है। अगर संघर्ष करने की जरूरत पड़ी तो अकाली दल पीछे नही हटेगा।

बादल ने कहा कि जोजो ने बहुत लोगों को डराया धमकाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि जीएसटी के बदले मनप्रीत बादल अपने रिश्तेदार के नाम जोजो सर्विस टैक्स वसूल कर रहा है। जिसके विरोध में अकाली दल हमेशा रिफाइनरी के अधिकारियों व जहां काम करने वाले ठेकेदारों के साथ है।

उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में गुंडा टैक्स वसूलने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। इसलिए चाहे अकाली दल को कोई भी संघर्ष करना पडे़ वह पीछे नहीं हटेंगे। बादल ने आरोप लगाते हुए कहा कि मनप्रीत ने जैसे काम गिदड़बाहा में किए है, अब वही काम बठिंडा में अपने रिश्तेदार जोजो के जरिये करा रहा है।

कांग्रेस नेता बोले- पहले खुद के गिरेबां में झांकें

सुखबीर बादल के आरोपों पर जब बठिंडा शहरी से विधायक एवं वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि पहले सुखबीर अपने व अपने साले मजीठिया पर लगे गंभीर आरोपों का जवाब लोगों को दें। उन्हें पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए, बाद में किसी पर आरोप लगाने चाहिए।

उन्होंने कहा कि सुखबीर बादल के बारे में प्रदेश के लोगों को भलीभांति पता है कि वह कितना सच बोलते हैं। इस संबंध में मनप्रीत के रिश्तेदार जोजो से बात की तो उन्होंने कहा कि उन पर लगाए जा रहे आरोप बेबुनियाद और तथ्यों से परे हैं।

रामपुरा से विधायक गुरप्रीत कांगड ने भी आरोपों को बेबुनियाद बताया। जबकि कांग्रेस नेता खुशबाज सिंह जटाणा का कहना था कि अकालियों ने जो आरोप उन पर लगाए जा रहे हैं वह गलत हैं।

गौर हो कि कुछ दिन पहले जब डिप्टी कमिश्नर बठिंडा दीप्रवा लाकरा ने रिफाइनरी का दौरा किया था तो वहां काम करने वाले ठेकेदारों ने डिप्टी कमिश्नर को शिकायत दी थी कि कांग्रेस से संबंधित कुछ लोग उनसे गुंडा टैक्स वसूल रहे है। इस बारे में जब मामला मीडिया में आया तो प्रदेश की राजनीति एकदम से गरमा गई ।

Rate this post

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*