हरियाणा-के-विधायक-की-कंपनियों-पर-छापा,-8-करोड़-रु.-कैश-जब्त

हरियाणा के विधायक की कंपनियों पर छापा, 8 करोड़ रु. कैश जब्त

हरियाणा के विधायक की कंपनियों पर छापा, 8 करोड़ रु. कैश जब्त

हरियाणा के जींद में पड़ने वाले सफीदों से विधायक जसबीर देशवाल की कंपनियों पर जब इनकम टैक्स ने छापा मारा, तो सबकी आंखें फटी की फटी रह गई। इनकम टैक्स की रेड में 8 करोड़ रुपए कैश जबकि दो करोड़ रुपए की ज्वैलरी उनके घर और दफ्तर से बरामद की गई है। इनकम टैक्स के अधिकारियों का कहना है कि निर्दलीय विधायक जसबीर देशवाल को समन जारी कर इस पैसे का हिसाब मांगा गया है।

सफीदों के निर्दलीय विधायक एवं स्काईलार्क ग्रुप के मालिक जसबीर देशवाल के आवास और उनके व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की। आयकर विभाग ने सफीदों, जींद के अलावा स्काईलार्क ग्रुप के अन्य कार्यालयों पर भी छापेमारी कर रिकॉर्ड खंगाला।

गुडग़ांव, चंडीगढ़, जम्मू कश्मीर, राजस्थान सहित कई प्रदेशों के आयकर विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की अगुआई में हुई छापेमारी की भनक स्थानीय आयकर विभाग के अधिकारियों को भी नहीं दी गई और न ही किसी अधिकारी को जांच में शामिल किया गया।

आरोप ये भी है कि विधायक की ये कंपनी नोटबंदी के दौरान पैसों को बदलने में जुड़ी रही थी। इनकम टैक्स विभाग का कहना है कि कंपनी से जुड़े अधिकारियों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं।

Rate this post

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*