तबादले का कारण सट्टेबाजों का पकड़ा जाना तो नहीं
यूटी पुलिस विभाग ने बुधवार को सेक्टर-17 थाना प्रभारी, क्राइम ब्रांच इंचार्ज और ऑपरेशन सेल इंचार्ज समेत कुल 8 इंस्पेक्टरों का तबादले के आदेश जारी कर दिए। हालांकि इस तबादले को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं, जबकि अधिकारियों ने इसको रूटीन तबादला बताया है।
सेक्टर-17 थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रंजीत सिंह को आईआरबी, क्राइम ब्रांच इंचार्ज गुरमुख सिंह को सिक्योरिटी ब्रांच और ऑपरेशन सेल इंचार्ज नीरज सरना को पुलिस लाइन सेक्टर-26 में ट्रांसफर किया। इनकी जगह सेक्टर-17 थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दिलबाग सिंह, इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह को स्पोर्ट्स पुलिस लाइन से ऑपरेशन सेल में लगाया गया। ट्रैफिक इंस्पेक्टर शेर सिंह को क्राइम ब्रांच, इंस्पेक्टर परमजीत कौर को आईआरबी में भेजा गया। ट्रैफिक में इंस्पेक्टर सुखदीप सिंह को सिक्योरिटी ब्रांच से ट्रांसफर किया गया।
तबादले का कारण सट्टेबाजों का पकड़ा जाना तो नहीं
सूत्रों के अनुसार यूटी पुलिस विभाग ने सेक्टर-17 थाना प्रभारी रंजीत सिंह का तबादला सेक्टर-22 में सट्टेबाजों को लेकर किया है। विदित रहे कि ऑपरेशन सेल ने दो दिन पहले तीन लाख रुपये के साथ दो सट्टेबाजों को सेक्टर-22 के एक होटल से गिरफ्तार किया था और यह एरिया सेक्टर-17 पुलिस थाने के अंतगर्त आता है।