GMCH-32-में-सफाई-कर्मचारियों-की-हड़ताल,-60-प्रतिशत-सर्जरी-टली

GMCH-32 में सफाई कर्मचारियों की हड़ताल, 60 प्रतिशत सर्जरी टली

GMCH-32 में सफाई कर्मचारियों की हड़ताल, 60 प्रतिशत सर्जरी टली

सफाई कर्मचारियों की हड़ताल से वीरवार को सेक्टर 32 स्थित गवर्नमेंट मेडिकल कालेज एंड हास्पिटल (जीएमसीएच) के कई मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा है। 60 प्रतिशत से ज्यादा प्लान सर्जरी टाल दी गई हैं। इन मरीजों को काफी दिनों के बाद आपरेशन की डेट मिली थी। इनमें से अधिकतर मरीज बाहर से आए थे। सफाई कर्मचारियों ने शुक्रवार को भी हड़ताल जारी रखने का फैसला लिया है। उनका कहना है कि तीन दिन पहले सफाई कर्मचारी विनय कुमार ने सफाई सुपरवाइजर से परेशान होकर आत्महत्या कर ली है। संस्थान आरोपी के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं कर रहा है।

सफाई कर्मचारियों ने कहा है कि जब तक आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती, तब तक उनकी हड़ताल जारी रहेगी। अस्पताल प्रशासन की ओर से बताया गया है कि सिर्फ 40 प्रतिशत सर्जरी टली है। इमरजेंसी की सर्जरी सुचारु रूप से जारी थी। हालांकि सूत्रों का कहना है प्लान सर्जरी में सिर्फ एक-एक सर्जरी हुई थी। उसके बाद एक भी सर्जरी नहीं हुई। जीएमसीएच 32 में एक दिन में 40 से ज्यादा प्लान सर्जरी होती हैं। ओटी की साफ सफाई नहीं होने से सर्जनों ने सर्जरी नहीं की।

सफाई कर्मचारी यूनियन के चेयरमैन ओम कैलाश ने कहा कि पहले पुलिस ने उन्हें भरोसा दिया कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं, लेकिन बाद में पता चला कि आरोपी खुले आम घूम रहा है। उस पर न तो परचा दर्ज किया गया और न ही गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने दावा किया कि सुपरवाइजर विनय को परेशान करता था। वह आता था, लेकिन उसकी ड्यूटी नहीं लगाता था। इससे परेशान होकर उसने आत्महत्या कर दी।

Rate this post

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*