INDvsSA

INDvsSA: टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका,चोटिल धवन का पहले टेस्ट में खेलना संदिग्ध

टीम इंडिया के ओपनर शिखर धवन का टखने की चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच जनवरी से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच में खेलना संदिग्ध है। गुरूवार को भारतीय टीम की रवानगी से पहले धवन को लंगड़ाते हुए टीम होटल में प्रवेश करते हुए देखा गया तथा उनके बाएं टखने में पट्टियां बंधी थी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक फिजियो पैट्रिक फरहार्ट उनकी देखरेख कर रहे हैं। उनका एमआरआई स्कैन भी कराया गया है। बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि फिजियो का ध्यान धवन पर है और अभी उन्होंने राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को कोई रिपोर्ट नहीं सौंपी है।

राहुल हो सकते हैं Replacement

फिलहाल धवन भारतीय टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका रवाना हो चुके हैं। हालांकि अभी यह नहीं कहा जा सकता कि वह पहले मैच के लिए उपलब्ध होंगे या नहीं। अगर धवन पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाते हैं तो केएल राहुल को मुरली विजय के साथ ओपनिंग के लिए भेजा जा सकता है।

Rate this post

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*