Elections

Mayoral Election Today In Chandigarh

मेयर चुनाव में अब चंद घंटे बचे हैं लेकिन सियासी पारा पूरी तरह चढ़ा हुआ है। भाजपा से बगावत कर आजाद उम्मीदवार बने पार्षद सतीश कैंथ चुनाव लड़ने पर अड़ गए हैं। उन्हें मनाने की भाजपा नेताओं की तमाम कोशिशें वीरवार तक नाकाम रहीं। कैंथ चाहते हैं कि पार्टी कालिया का नाम वापस लेकर उन्हें प्रत्याशी बना दे लेकिन हाईकमान को यह मंजूर नहीं।

वहीं, कांग्रेस भाजपा की इस बगावत का फायदा उठाने की तैयारी में है। वहीं, आज दोपहर में मनोनित पार्षदों के वोट डालने के हक संबंधी फैसला भी हाईकोर्ट से आना है। मनोनित पार्षदों को अगर वोट डालने का अधिकार मिल जाता है तो मेयर चुनाव में ऊंट किसी भी करवट बैठ सकता है।

उधर, मेयर चुनाव के लिए नगर निगम में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। वोटिंग प्रक्रिया दोपहर तीन बजे शुरू की होगी। मनोनीत पार्षद अजय दत्ता की अध्यक्षता में मेयर क चुनाव कराया जाएगा। मेयर चुने जाने के बाद नवनियुक्त मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव करवाएंगे। सभी परिणाम शाम साढ़े चार बजे तक आ सकता हैं।

Rate this post

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*