Rajnath Singh Inaugurates Infosys Red Cross Sarai In PGI

PGI में 300 बेड की सराय का उद्घाटन, गृहमंत्री बोले- ध्यान रहे, किराया प्रोफिट मेकिंग न हो

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को पीजीआई चंडीगढ़ में यूटी प्रशासन की ओर से तैयार की गई 300 बेड की एसी सराय का उद्घाटन किया। इस दौरान गृहमंत्री सिंह ने कहा कि पीजीआई में सराय बनने से पंजाब, हरियाणा, हिमाचल और चंडीगढ़ के मरीजों व उनके परिजनों को काफी राहत मिलेगी।

सिंह ने यूटी प्रशासन के इस पहल की प्रशंसा की।

इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री ने सराय के भू-तल पर तैयार फैमिली रूम और तीसरी मंजिल पर मरीजों के ठहरने के लिए किए गए बंदोबस्त का जायजा लिया। सराय में मरीजों व उनके तीमारदारों के ठहरने के लिए जो शुल्क वसूला जाएगा, वह तय नहीं हुआ है। गृहमंत्री ने मौके पर मौजूद यूटी प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से कहा कि जो भी शुल्क वसूला जाए वह प्रोफिट मेकिंग नहीं होना चाहिए।

इस दौरान सिंह ने पीजीआई सराय में रुद्राक्ष का पौधा लगाया। वहीं, दिव्यांग बच्चों से भी मुलाकात की। पीजीआई सराय के उद्घाटन के समय गृहमंत्री के साथ पंजाब के गवर्नर एवं चंडीगढ़ के प्रशासक वीपी सिंह बदनौर, सांसद किरण खेर, एडवाइजर परिमल राय और डीसी अजित बालाजी जोशी व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

डीसी अजित बालाजी जोशी ने गृहमंत्री सिंह को बताया कि इस सराय का नाम इंफोसिस फाउंडेशन रेडक्रॉस सराय रखा गया है। यह सराय रेडक्रॉस सोसाइटी व इंफोसिस की मदद से बनाई गई है। कारपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) फंड के तहत सराय बनाई गई है। डीसी ने गृहमंत्री व प्रशासक बदनौर को बताया कि पीजीआई में 300 बेड इस सराय पर 21 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। सराय का निर्माण 65 हजार स्कवेयर फीट एरिया में किया गया है। सराय में वेटिंग लॉन्ज, क्लॉक रूम, किचन, डाइनिंग, फार्मेसी, केमिस्ट शॉप आदि की भी व्यवस्था है। इसके अलावा सराय में मरीजों व उनके तीमारदारों के लिए लिफ्ट आदि की भी सुविधा की गई है। वहीं, सराय में लिफ्ट के अलावा आधुनिक लाइटिंग सिस्टम, हाई सिक्योरिटी उपकरण और वेंटिलेशन को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं।

फैमिली रूम देखकर बोले राजनाथ, यह अच्छा कांसेप्ट

सराय में 13 फैमिली रूम भी बनाए गए हैं। इस पर करीब 1 करोड़ रुपये खर्च हुआ है। इन फैमिली रूम में अलग से बाथरूम व टायलेट, बेड, डाइनिंग व किचन की व्यवस्था है। बाहरी राज्य से आकर अगर कोई मरीज पीजीआई में इलाज कराने चाहे, तो मरीज व उसके तीमारदार यहां रुक सकेंगे। इसके लिए मरीज व उनके तीमारदारों को काफी कम दाम पर ये रूम उपलब्ध कराए जाएंगे। जब गृहमंत्री सिंह ने सराय में बने फैमिली रूम देखे तो उन्होंने कहा कि यह कांसेप्ट अच्छा है। इससे मरीजों के तीमारदारों को परेशानी नहीं होगी।

सराय में केमिस्ट आदि की भी व्यवस्था

पीजीआई सराय में केमिस्ट व आयुष मेडिकल स्टोर की भी व्यवस्था की जाएगी ताकि मरीजों को सस्ती दर पर दवाएं उपलब्ध कराई जा सकें। वर्ष 2016 में पीजीआई में 300 बेड की सराय बनाने की मंजूरी मिली थी। पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा की अध्यक्षता में गवर्निंग और इंस्टीट्यूट बॉडी के दौरान प्रशासन द्वारा मरीजों के परिजनों के लिए तैयार की जाने वाली सराय के निर्माण के प्रस्ताव को स्वीकृति दी थी। सराय में पेशेंट्स के परिजनों के लिए एयरकंडीशन हॉल, कमरे, पेशेंट्स के लिए सस्ती दवा की दुकान, पीने के लिए साफ पानी की सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं।


जीएमएसएच-16 के एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक का भी किया शुभारंभ

गृहमंत्री सिंह ने इस दौरान जीएमएसएच-16 के एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक का भी उद्घाटन किया। प्रशासन ने करीब 12 करोड़ रुपये इस पर खर्च किए हैं। पांच स्टोरी बिल्डिंग में वेटिंग रूम, स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशक, डॉक्टरों व अन्य स्टाफ के लिए कमरे तैयार किए गए हैं। साथ ही जीएमएसएच-16 के एडमिनिस्ट्रेटिव कार्यों को अब इस ब्लॉक से ऑपरेट किया जाएगा। इसके अलावा जीएमएसएच-16 में ऑडिटोरियम का भी निर्माण किया गया है। इस पर 4.50 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।

Rate this post

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*