कांफ्रेस-कर-वीसी-बोले--खामियों-की-वजह-से-लगी-आग

PU में आग: प्रेस कांफ्रेस कर वीसी बोले- खामियों की वजह से लगी आग

PU में आग: प्रेस कांफ्रेस कर वीसी बोले- खामियों की वजह से लगी आग

आग लगने के 8 घंटे बाद उपकुलपति अरुण ग्रोवर ने प्रेस वार्ता के दौरान माना कि एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक में कई खामियां थीं। पीयू के अंदर खंभे और अंडरग्राउंड केबल 30 साल से नहीं बदले गए हैं। कई की मियाद तक खत्म हो चुकी है, लेकिन इसे बदलने की जहमत बिजली विभाग ने नहीं उठाई है।

यदि हालात ऐसे रहे तो पीयू में दोबारा से आगजनी की घटना हो सकती है। उन्होंने बताया कि आगजनी से पीएफ, वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट (एसीआर), सर्विस बुक, सैलरी सेक्शन से जुड़ा रिकार्ड, परीक्षा व बजट विभाग के कागजात जलकर राख हुए हैं। हालांकि उनका कहना है कि यह डिपार्टमेंट सेंट्रल सर्वर से जुड़ा है। इसका रिकार्ड महीने के अंदर रिकवर कर लिया जाएगा।

प्रेस वार्ता के दौरान यह सवाल किया गया कि क्या भविष्य में पीयू में आग की घटनाएं रोकी जा सकेंगी। इस पर वीसी ने कहा कि इसकी सौ फीसदी गारंटी नहीं ले सकता। उन्होंने कहा कि आग की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया जाएगा। यदि जांच में कोई दोषी पाया जाएगा तो उस पर कार्रवाई होगी।

Rate this post

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*