SBI

SBI के ग्राहक यूज करें ये नंबर्स, बैंक जाए बिना हो जाएंगे 7 बड़े काम

अगर आप एसबीआई के ग्राहक हैं तो ये नंबर्स याद कर लें। इन्हें यूज करके घर बैठे अपने 7 बड़े काम कर सकते हैं, बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

लेकिन आप इस सुविधा का लाभ तभी उठा सकते हैं, जब मोबाइल नंबर अकाउंट से रजिस्टर्ड हो। यह सुविधा SB/CA/OD/CC अकाउंट्स के लिए है। इसके लिए आपको किसी आईडी या पासवर्ड की जरूरत नहीं। सिर्फ एक बार रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस पूरा करना होगा।

चंडीगढ़ एसबीआई के एक अधिकारी ने बताया कि सुविधा का नाम है SBI Quick। यह एक मिस्ड कॉल बैंकिंग है। इससे लोग खाते में बैलेंस से लेकर मिनी स्टेटमेंट तक की जानकारी एसएमएस से ले सकते हैं। एंड्रॉयड विंडोज, आईओएस से लेकर ब्लैकबेरी कस्टमर तक के लिए यह उपलब्ध है।

लोग इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इन्सटॉल करने के बाद इसे यूज करने के लिए इंटरनेट की जरूरत नहीं पड़ेगी। वहीं इसे यूज करने के लिए पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसमें सारा काम एसएमएस और मिस्ड कॉल से होता है। अब जानिए काम कैसे करेगी…

अगर एटीएम कार्ड गुम हो गया या चोरी हो गया है तो उसे लॉक करवा सकते हैं। इसके लिए आपको ‘BLOCKXXXX’ लिखकर 567676 पर मैसेज करना होगा। यह मैसेज के बाद आपको एसबीआई की तरफ से एक SMS मिलेगा। इसमें एटीएम कार्ड ब्लॉक करने की डेट और टाइम लिखा होगा।

Rate this post

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*