U सिंडीकेट मीटिंग: विद्यार्थियों के लिए खास सुविधा, प्रोफेसर को कड़ी सजा
पंजाब यूनिवर्सिटी में रविवार को हुई सिंडीकेट की बैठक में 86 मसलों पर चर्चा की गई। इसकी अध्यक्षता पंजाब यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर अरुण कुमार ग्रोवर ने की। बैठक में जहां विद्यार्थियों के लिए एक खास सुविधा शुरू करने के प्रस्ताव पर मुहर लगी, वहीं पीयू के एक प्रोफेसर को छात्रा को यौन प्रताड़ित करने के मामले में ‘कड़ी’ सजा देने की सिफारिश की गई। इसके अलावा पीयू को सेंट्रल यूनिवर्सिटी बनाने के प्रस्ताव पर आठ सदस्यीय कमेटी गठित की गई, जो सब पहलुओं पर चर्चा कर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।
पहला बड़ा फैसला
पीयू में इस बार ऑनलाइन होंगे दाखिले और फीस
सिंडीकेट की बैठक में यह तय हो गया है कि इस बार पंजाब यूनिवर्सिटी और उसके अधीनस्थ रीजनल स्टडी सेंटर में दाखिले ऑनलाइन किए जाएंगे। अब तक दाखिले मैनुअल होते थे, लेकिन इस शैक्षणिक सत्र 2017-18 में यह दाखिला प्रक्रिया ‘क्लाउड बेस्ड ऑनलाइन एडमिशन मैनेजमेंट सर्विस’ के तहत होगी। इससे छात्रों को बहुत फायदा होगा। उन्हें दाखिलों के विभिन्न शहरों से पीयू तक आकर परेशान होने की जरूरत नहीं होगी। छात्रों को दाखिलों से जुड़ी हर जानकारी ऑनलाइन मिलेगी और दाखिला प्रक्रिया भी ऑनलाइन ही होगी।
इसके अतिरिक्त दाखिले के लिए चयनित होने वाले छात्रों की फीस भी ऑनलाइन ही इंटरनेट बैंकिंग, डेबिट व क्रेडिट कार्ड के जरिए होगी। इसके अलावा सिंडीकेट ने ईवनिंग लॉ कोर्स का टाइम भी बदलकर दोपहर 1 बजे कर दिया है। इस कोर्स को बंद करने के लिए बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने पीयू अथारिटी को पत्र लिखा था। पीयू ने कोर्स बंद करने के बजाय फिलहाल लॉ कोर्स की कक्षा शुरुआत का समय शाम से दोपहर को कर दिया है। इसके अतिरिक्त एक अन्य फैसले में यूनिवर्सिटी टीचर्स में मास्टर सिनियोरिटी लिस्ट को भी सार्वजनिक कर उसपर कमेंट मांगे हैं।