Hans Raj Hans

कांग्रेस का ‘हाथ’ छोड़, हंस ने थामा बीजेपी का ‘कमल’, मोदी को बताया बब्बर

फेमस सूफी सिंगर हंस राज हंस शनिवार को बीजेपी में शामिल हो गए. वे पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में बीजेपी शामिल हुए. इससे पहले वह कांग्रेस में शामिल हुए थे.

हंस ने अपने लंबे करियर में बॉलिवुड के कई गानों में आवाज दी है. साथ ही साथ उन्होंने कई पंजाबी गाने भी गाए हैं. हंस फरवरी में कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए थे.

माना जा रहा था कि उनके कांग्रेस में शामिल होने से पंजाब चुनाव में कांग्रेस को काफी फायदा हो सकता है लेकिन बाद में आई दरार के बाद उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया.

हंस ने बताया कि मेरी इमेज के हिसाब से जहां मेरी ड्यूटी लगाएंगे करुंगा. जहां मोदी जी हैं, वहां कोई पार्टी कमजोरी नहीं हो सकती. वह बब्बर शेर हैं.

गौरतलब है कि हंस राज हंस ने अपना सियासी सफर अकाली दल से ही शुरू किया था लेकिन लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद पहले तो हंसराज ने कानों को हाथ लगाकर राजनीति से ही तौबा कर लिया फिर कुछ समय बाद वापस अकाली दल का दामन थाम लिया. फरवरी में हंस ने राहुल गांधी से मुलाकात की और कांग्रेस में शामिल हो गए और अब उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया.

Rate this post

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*