कैप्टन

पंजाब का माहौल किसी को भी खराब नहीं करने दिया जाएगा: कैप्टन

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्य मंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह का कहना है कि किसी भी हालत में किसी को भी पंजाब का माहौल ख़राब नहीं करने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि विदेशों में बैठीं ताकतें पंजाब में शान्ति भंग करना चाहतीं हैं परन्तु इन कट्टरवादी ताकतों को पंजाब में सिर नहीं उठाने नहीं जाएगा।
उन्होंने कहा कि कैनेडा के रक्षामंत्री हरजीत सिंह सज्जन और जगमीत सिंह (कैनेडा में एन. डी. पी. नेता) जैसे पंजाब में फिर अस्थिरता पैदा करने के लिए आवाज उठा रहे हैं। कैप्टन ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में एक ही ढंग के साथ हिंदु नेताओं के कत्ल हुए हैं। इसके अलावा नामधारी संप्रदाय की माता चन्द कौर, डेरा सच्चा सौदा के दो प्रेमियों और लुधियाना में पादरी का कत्ल किया गया है

मुख्यमंत्री ने कहा सभी कत्लों में समानता है और पुलिस अभी तक किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंची है। सिर्फ अल्पसंख्यकों को ही क्यों निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे खुफिया सूत्र इस पीछे विदेश में बैठीं खालिस्तानी ताकतों का हाथ देख रहे हैं। कैप्टन ने कहा कि पंजाब में अमन – शांति की स्थिति को हर हालत में कायम रखा जाएगा।

Rate this post

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*