पिछली बार लहराई गई थीं तलवारें

पिछली बार लहराई गई थीं तलवारें

पिछली बार लहराई गई थीं तलवारें
छह जून को ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी है। इसे लेकर पूरे पंजाब में अलर्ट जारी किया गया है। इसके मद्देनजर प्रदेश में अर्द्धसैनिक बलों की 15 कंपनियां तैनात की गई हैं। इनमें से सात कंपनियां तो अमृतसर में ही तैनात है। इसके अलावा 4500 पुलिसकर्मी भी शहर के चप्पे-चप्पे पर नजर रखेंगे। गर्मख्याली संगठनों ने मंगलवार को अमृतसर बंद का एलान किया है। गौरतलब है कि आपरेशन ब्लू स्टार की बरसी पर श्री अकाल तख्त साहिब पर भोग पड़ेगा।
अलगाववादी समर्थित नारे लगाए
दल खालसा के लोग रंजीत एवेन्यू ए ब्लाक गुरुद्वारे से श्री अकाल तख्त साहिब तक गुरु की फौज बनकर अरदास करने गए, वहीं गर्मख्याली दल के नेता सिमरनजीत सिंह मान ने अपने साथियों के साथ जुलूस की शक्ल में स्वर्ण मंदिर के अंदर और बाहर अलगाववादी समर्थित नारे लगाए।

पिछली बार लहराई गई थीं तलवारें
ब्लू स्टार की बरसी पर श्री हरमंदिर साहिब के भीतर एसजीपीसी ने स्पेशल टास्क फोर्स लगाई है, वहीं श्री अकाल तख्त साहिब के आसपास स्पेशल सेवादारों को लगाया गया है। पिछली बार श्री अकाल तख्त साहिब के पास तलवारें लहराई गई थीं। इस बार ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए एसजीपीसी ने स्पेशल सुरक्षा का बंदोबस्त किया है।

Rate this post

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*