मेयर के आदेश को नहीं मानते निगम के अफसर

मेयर के आदेश को नहीं मानते निगम के अफसर

नगर निगम Vs प्रशासन: मेयर के आदेश को नहीं मानते निगम के अफसर

मेयर आशा जसवाल ने उद्घाटन और शिलान्यास समारोह पर होने वाले फिजूलखर्ची पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी थी। मेयर ने अफसरों को निर्देश दिए थे कि किसी समारोह पर 25 से 30 हजार रुपये से ज्यादा खर्च नहीं होने चाहिए। साथ ही यह भी कहा था कि किसी समारोह के लिए निमंत्रण कार्ड प्रिंट नहीं होंगे। लेकिन अफसरों ने मेयर के आदेश को दरकिनार कर शुक्रवार को होने वाले एक कार्यक्रम के लिए एक लाख रुपये खर्च करने की मंजूरी दे दी है।

आगामी 19 मई को वार्ड नंबर-12 स्थित गांव कजेहड़ी में होने वाले कम्युनिटी सेंटर के शिलान्यास समारोह के लिए निमंत्रण कार्ड प्रिंट करवाए गए हैं। समारोह की मुख्य अतिथि सांसद किरण खेर हैं।
कजेहड़ी की पार्षद भाजपा की चंद्रवती शुक्ला हैं। इस समारोह में टेंट, स्टेज और चाय-पकौड़ों की भी व्यवस्था है। जबकि इस साल अब तक दो कांग्रेस पार्षद और एक भाजपा पार्षद के वार्ड में हुए समारोह के लिए निमंत्रण कार्ड नहीं छपवाए गए थे। मेयर ने समारोह में अधिकारियों और पार्षदों को दिए जाने वाले शालें और स्मृति चिह्न, लजीज व्यंजन और पकवान पर पाबंदी लगाई है।

Rate this post

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*