राजमाता मोहिंदर कौर को दी गई अंतिम विदाई, सोनिया गांधी ने भी जताया शोक

राजमाता मोहिंदर कौर को दी गई अंतिम विदाई, सोनिया गांधी ने भी जताया शोक

राजमाता मोहिंदर कौर को दी गई अंतिम विदाई, सोनिया गांधी ने भी जताया शोक

राजमाता मोहिंदर कौर को नम आखों से अंतिम विदाई दी गई। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी दुख जताया है।
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की माता स्व. मोहिंदर कौर के फूल चुगने की रस्म वीरवार सुबह उनके पारिवारिक सदस्यों ने शाही समाधां में की। इस दौरान कैप्टन अमरिंदर सिंह, उनके छोटे भाई मालविंदर सिंह समेत परिवार के अन्य सदस्य मौजूद थे। सके बाद प्रार्थना और जाप के दौरान स्व. मोहिंदर कौर की अस्थियां वीरवार दोपहर श्री कीरतपुर साहिब के गुरुद्वारा पातालपुरी साहिब में अस्थघाट से सतलुज दरिया में जल प्रवाहित की गई। अस्थघाट में रणइंदर सिंह ने अस्थियां जल प्रवाह की। इसके बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह गुरुद्वारा पातालपुरी साहिब में अरदास करने गए जहां उन्होंने गुरबाणी कीर्तन भी श्रवण किया। सुबह लगभग सवा नौ बजे मुख्यमंत्री ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ शाही समाधां पर अरदास करने के बाद स्वर्गीय मोहिंदर कौर के फूल चुगने की रस्म अदा की। इस मौके पर स्वर्गीय मोहिंदर कौर के भाई गुरशरण सिंह जेजी और इंद्रजीत सिंह जेजी, उनके पोते रणइंदर सिंह, पड़पोते यादूइंदर सिंह, दोहते कुंवर जगत सिंह व हरशदीप सिंह ढिल्लों, कैप्टन के दामाद गुरपाल सिंह, दोहते निरवान सिंह और अंगद सिंह उपस्थित रहे।

फूलों की रस्म पूरी करने और अंगीठा संभालने के बाद स्वर्गीय मोहिंदर कौर की अस्थियां फूलों से सजी एक गाड़ी में गुरुद्वारा श्री पातालपुरी साहिब के लिए रवाना की गई। इस दौरान पटियाला निवासियों ने वाहन पर फूलों की वर्षा कर स्वर्गीय मोहिंदर कौर को अंतिम विदाई दी। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ब्रह्म मोहिंदरा, साधु सिंह धर्मसोत, तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा, मुख्यमंत्री के सलाहकार भरत इंद्र सिंह चाहल और विधायक हरदयाल सिंह कंबोज मौजूद रहे।

Rate this post

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*