अब खतरनाक झुके पेड़ों की फोट खींच व्हाट्सऐप करो, सरकार कार्रवाई करेगी

अब खतरनाक झुके पेड़ों की फोट खींच व्हाट्सऐप करो, सरकार कार्रवाई करेगी

अब खतरनाक झुके पेड़ों की फोट खींच व्हाट्सऐप करो, सरकार कार्रवाई करेगी

आखिरकार सरकार को प्रदेश के राष्ट्रीय और राजमार्गों पर खतरनाक ढंग से सड़कों की ओर झुके पेड़ों की सुध आ गई है, जिसके चलते सरकार ने एक व्हाट्सऐप नंबर सार्वजनिक किया है ताकि लोग संबंधित खतरनाक झुके पेड़ों की फोटो खींच इस नंबर पर व्हाट्सऐप करें। उसके बाद इस पर सरकार तुरंत कार्रवाई करवाएगी।
उधर, हरियाणा के वन विभाग का भी मानना है कि सड़कों के किनारों व अन्य स्थानों पर खड़े सूखे और हानिकारक पेड़ों, से यातायात, संपत्ति का नुकसान या किसी के जीवन को खतरा हो सकता है, इसलिए इन्हें तुरंत हटाने के लिए कदम उठाने का निर्णय लिया गया है।

इसके लिए वन विभाग ने एक व्हाट्सऐप नंबर 8278276564 भी जारी किया है। वन विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि ऐसे पेड़ों के विस्तृत जानकारी व्हाट्सऐप नंबर 8278276564 पर सड़क, स्थान, जिले का नाम और फोटोग्राफ आदि के साथ भेजी जा सकती है। इस बारे में पेड़ों को हटाने के लिए तुरंत कार्रवाई का प्रयास किया जाएगा।

Rate this post

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*