राम रहीम का ट्विटर अकाउंट भारत में बंद,

राम रहीम का ट्विटर अकाउंट भारत में बंद,

राम रहीम का ट्विटर अकाउंट भारत में बंद,
जेल जाने के बाद भी डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। 20 साल की कैद होने के बाद अब ट्विटर पर भी उनके अकाउंट को टेंपररी बंद कर दिया गया है। हालांकि विदेश में राम रहीम का अकाउंट अभी भी एक्टिव है। यहां एक बात साफ कर देना जरूरी है कि ट्विटर ने राम रहीम का अकाउंट सस्पेंड या डिलीट नहीं किया है, लेकिन ट्विटर ने अपनी कुछ पॉलिसी के तहत राम रहीम के अकाउंट को भारत में बंद कर दिया है।
यदि भारत में कोई भी व्यक्ति राम रहीम का ट्विटर अकाउंट देखने की कोशिश करता है तो उसे स्कीन पर एक मैसेज दिखेगा, जिसमें साफ तौर पर लिखा हुआ है कि इस ट्विटर अकाउंट को भारत में प्रतिबंधित कर दिया गया है। हालांकि इस अकाउंट के ट्विट्स भारत के बाहर देखे जा सकते हैं।

बता दें कि साल 2002 में राम रहीम के खिलाफ एक गुमनाम पत्र लिखा गया था। जिसपर पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया था। 15 साल तक चले इस बलात्कार केस में 25 अगस्त, 2017 को सीबीआई कोर्ट ने राम रहीम को दोषी करार दिया था और 28 अगस्त, 2017 को राम रहीम को दो अलग-अलग रेप केस में 20 साल की सजा सुनाई गई थी। कोर्ट ने जब राम रहीम को दोषी करार दिया था तो पंचकुला समेत हरियाणा के अन्य जिलों में राम रहीम के समर्थकों ने हिंसा कर दी थी। इस हिंसा में 38 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 250 से ज्यादा घायल हो गए थे।

Rate this post

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*