Harbhajan Singh

हरभजन सिंह को मिली ये अहम जिम्मेदारी, करना चाहेंगे टीम इंडिया में वापसी

टीम इंडिया के अनुभवी गेंदबाज स्टार ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह को विजय हजारे ट्रॉफी वन-डे टूर्नामेंट में पंजाब टीम का कप्तान बनाया गया। ये टूर्नामेंट कर्नाटक के अलूर में 7 से 16 फरवरी तक खेला जाएगा। वहीं, इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया के सिक्सर किंग के नाम से मशहूर युवराज सिंह को टीम का उप-कप्तान बनाया गया है। इस बात की जानकारी पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के प्रवक्ता ने दी।

पीसीए के चेयरमैन और पूर्व क्रिकेटर यशपाल शर्मा की अगुआई में टीम के सीनियर सेलेक्शन कमेटी ने इस सीरीज के लिए टीम का चयन किया। फिलहाल इस समय हरभजन सिंह और युवराज सिंह दोनों ही टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। दोनों खिलाड़ी अच्छे प्रदर्शन के दम पर टीम में वापसी की लगातार कोशिश कर रहे हैं।

हाल ही में हुई आईपीएल सीजन 11 की नीलामी में हरभजन सिंह को चेन्नई सुपर किंग्स ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा था।वहीं, युवराज सिंह की घर वापसी हुई। युवराज को भी किंग्स इलेवन पंजाब ने इसी दाम पर खरीदा था। बता दें कि विजय हजारे ट्रॉफी में पंजाब अपना पहला मुकाबला हरियाणा के खिलाफ 7 फरवरी को खेलेगा।

Rate this post

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*