Ranveer Singh

200 करोड़ कमाने के बाद रणवीर सिंह ने ‘खिलजी’ पर किया बड़ा खुलासा, जानकर सन्न रह जाएंगे दर्शक

संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ में रणवीर सिंह ने अलाउद्दीन खिलजी का रोल निभाया। रणवीर के इस रोल की तारीफ पूरे बी टाउन में हो रही है। अमिताभ बच्चन ने तो उन्हें फूलों को गुलदस्ता भेज बधाई भी दी। बिग बी को जब किसी एक्टर की एक्टिंग बहुत पसंद आती है तब वो ऐसा करते हैं।

रणवीर ने खिलजी के रोल के लिए कड़ी मेहनत की थी। खबरों की मानें तो खिलजी का रोल प्ले करने के दौरान रणवीर नकारात्मक सोच से भर जाते थे। अपनी सोच को सकारात्मक करने के लिए रणवीर को डॉक्टर्स और लोगों का सहारा लेना पड़ता था।

‘पद्मावत’ की सक्सेस के बाद रणवीर ने मीडिया पर्सन से बात करने के दौरान एक बड़ा खुलासा किया है। रणवीर ने कहा, ‘खिलजी के खूंखार चरित्र का मेरे मन पर इतना बुरा प्रभाव पड़ता था कि मैं किसी को भी शारीरिक तौर पर नुकसान पहुंचाने को आतुर हो जाता था।’

एक किस्सा शेयर करते हुए रणवीर ने कहा, ‘सेट पर किसी शख्स ने एक गलती कर दी थी। मैं उसकी तरफ मुड़ा और उसे मारने के लिए चल पड़ा। फिर मैंन खुद से कहा- रुको। यह सच नहीं है। इस तरह की प्रतिक्रिया खिलजी के रोल की वजह से आती थी। वो मैं नहीं होता था।’

रणवीर ने बताया, ‘मेरी फैमिली और दोस्तों ने बहुत मदद की। मैं हर दिन उन्हें बताता था कि सेट पर क्या-क्या हुआ। वो लोग मुझे नॉर्मल करने में काफी मदद करते थे। जब तक शूटिंग चली तब तक मैं अपने नकारात्मक विचारों से जूझता रहा।’

Rate this post

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*