GST

GST परिषद की बैठक आज, आम आदमी को मिल सकती है थोड़ी राहत

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। जीएसटी परिषद की 23वीं बैठक आज से गुवाहाटी में शुरू होने वाली है। माना जा रहा है कि दो दिन तक चलने वाली इस बैठक में केंद्र सरकार द्वारा कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं।

हिमाचल प्रदेश में मतदान शुरू, मुकाबला कांग्रेस-भाजपा के बीच

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरान रोजमर्रा में आने वाले उन प्रोडक्ट्स का टैक्स रेट घटाया जा सकता है जो अभी 28 फीसदी टैक्स स्लैब में शामिल हैं। इसमें मेकअप का सामान, इलेक्ट्र‍िक बल्ब और घर के निर्माण कार्य में यूज होने वाली कई छोटी-मोटी चीजों को 18 से 12 फीसदी टैक्स रेट में लाया जा सकता है।

असम के वित्त मंत्री हेमंत विश्वशर्मा के उस सुझाव पर भी विचार किया जाएगा जिसमें उन्होंने कहा है कि एसी रेस्टोरेंट पर लगने वाले 18 फीसदी जीएसटी को घटाकर 12 फीसदी कर दिया जाए। बता दें कि इससे पहले वित्त मंत्री अरुण जेटली भी एसी होटलों पर लगने वाले रेट को घटाने का संकेत दे चुके हैं। कारोबारियों को राहत देने के लिए जीएसटी परिषद कंपोजिशन स्कीम की सीमा बढ़ा सकती है। मौजूदा समय में इसमें 1 करोड़ सालाना टर्नओवर वाले कारोबार को ही शामिल किया गया है, लेकिन इस बैठक में इसकी सीमा 1.5 करोड़ करने पर विचार किया जा सकता है।

वहीं, बैठक में रियल इस्टेट को जीएसटी के दायरे में लाने पर भी विचार किया जा सकता है। क्योंकि एक कार्यक्रम के दौरान वित्त मंत्री ने संकेत दिया था कि रियल इस्‍टेट के जीएसटी के दायरे में आने से लोगों को कई तरह के टैक्‍स भरने से राहत मिलेगी।

Rate this post

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*