Copper Vessel

Health Benefits Of Drinking Water In Copper Vessels

कैंसर से वजन कम होने तक, ये हैं तांबे के बर्तन में पानी पीने के 5 बड़े फायदे

तांबा (Copper) एक प्रकार का माइक्रोन्यूट्रिएंट है. यह शरीर में मिनरल्स और जरूरी न्यूट्रिशन की कमी को पूरा करता है. तांबे के बर्तन में पानी पीने से इम्यून सिस्टम मजबूत होता है, डाइजेशन बेहतर होता है. साथ ही कैंसर जैसी घातक बीमारी से बचाव भी होता है. तांबे के बर्तन में रखा हुआ पानी पीने से शरीर को ठंडक भी मिलती है. आयुर्वेद के मुताबिक, तांबे के बर्तन में पानी रखने से पानी में मौजूद सभी प्रकार के बैक्टीरिया नष्ट हो जाते हैं. इसके लिए रातभर तांबे के बर्तन में पानी भरकर रख दें. सुबह उठकर पी लें. ऐसा करने से शरीर में मौजूद टॉक्सिंस न्यूट्रलाइज हो जाते हैं.

ये हैं तांबे के बर्तन में पानी पीने के फायदे-

1. डाइजेशन बेहतर होता है– हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक, तांबे के बर्तन में पानी पीने से पेट का इंफेक्शन खत्म होता है. डाइजेशन बेहतर होता है. साथ ही लिवर और किडनी बेहतर तरीके से काम करती है.

2. लंबे समय तक जवां बनाए रखता है– आप अगर अपने चेहरे पर पड़ रही झुर्रियों से परेशान हैं तो तांबे के बर्तन में पानी पीना शुरू कर दें. हेल्थ एक्सपर्ट का कहना है कि तांबे में भारी मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट्स मौजूद होते हैं, जो स्किन को जवां बनाए रखने में मदद करते हैं. साथ ही इसमें झुर्रियों के लिए जिम्मेदार फ्री रेडिकल्स को नष्ट करने की क्षमता भी होती है.

3. दिल की बीमारी से बचाव करता है- आजकल अधिकतर लोग दिल की बीमारी से जूझ रहे हैं. ऐसे में तांबे के बर्तन में पानी पीना बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है. हेल्थ एक्सपर्ट का मानना है कि तांबे के बर्तन में पानी पीने से दिल की बीमारी होने का खतरा काफी कम हो जाता है. अमेरिकन कैंसर सोसाइटी के मुताबिक, तांबे के बर्तन में पानी पीने से ब्लड प्रेशर नॉर्मल रहता है साथ ही शरीर में बेड कोलेस्ट्रोल का स्तर भी कम होता है.

4. वजन कम करने में मददगार- तांबे के बर्तन में पानी पीकर नेचुरल तरीके से भी वजन कम किया जा सकता है.

5. कैंसर के खतरे को कम करता है- तेजी से बढ़ रही कैंसर की बीमारी का खतरा भी तांबे के बर्तन में पानी पीकर कम किया जा सकता है. जी हां, तांबे में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स गुण शरीर में मौजूद फ्री रेडिकल्स के असर को न्यू्ट्रलाइज करते हैं, जो कैंसर का एक मुख्य कारण माना जाता है.

Rate this post

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*