सभी स्नातकोत्तर, स्नातक व डिप्लोमा कार्यक्रम के

सभी स्नातकोत्तर, स्नातक व डिप्लोमा कार्यक्रम के

सभी स्नातकोत्तर, स्नातक व डिप्लोमा कार्यक्रम के

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) में जुलाई 2017 सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक विद्यार्थी इग्नू की वेबसाइट www.ignou.ac.in पर भी अपना आवेदन पत्र तथा प्रवेश शुल्क ऑनलाइन जमा कर सकते हैं।
सभी स्नातकोत्तर, स्नातक व डिप्लोमा कार्यक्रम के लिए बिना विलंब शुल्क के 31 जुलाई 2017 तक आवेदन किए जा सकते हैं। वहीं विभिन्न प्रमाणपत्र कार्यक्रमों के लिए अंतिम तिथि बिना विलंब शुल्क के 30 जून है। इच्छुक अभ्यर्थियों को प्रवेश संबंधी कोई कठिनाई हो तो वे इग्नू कार्यालय पंचकूला में संपर्क कर सकते हैं। विद्यार्थी इग्नू के अध्ययन केंद्रों में भी जाकर अपनी प्रवेश संबंधी समस्याओं का समाधान पा सकते हैं।

इग्नू द्वारा विद्यार्थियों के लिए स्नातकोत्तर में कई विषय शामिल किए गए हैं। इनमें कंप्यूटर अनुप्रयोग, आहार विज्ञान और खाद्य सेवा प्रबंधन, परामर्श एवं परिवार चिकित्सा, ग्राम विकास, पर्यटन प्रबंधन, अंग्रेजी, हिंदी, समाज कार्य, समाज कार्य (परामर्श), दर्शनशास्त्र, शिक्षा, अर्थशास्त्र, इतिहास, राजनीति विज्ञान, लोक प्रशासन, समाजशास्त्र, गांधी और शांति अध्ययन, मनोविज्ञान, नृविज्ञान (मानव विज्ञान), विस्तार एवं विकास अध्ययन, प्रौढ़ शिक्षा, जेंडर एवं विकाय अध्ययन, अनुवाद अध्ययन, महिला एवं जेंडर अध्ययन के पाठ्यक्रम शुरू किए गए हैं। जबकि स्नातक स्तर पर पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान, वाणिज्य, पर्यटन अध्ययन, कंप्यूटर अनुप्रयोग, सामाजिक कार्य, बीए/बीकॉम/बीएससी हैं।
वहीं, जिन अभ्यर्थियों के पास कोई भी वांछित योग्यता न हो तथा उनमें लिखने एवं पढ़ने की क्षमता हो ऐसे विद्यार्थियों के लिए इग्नू ने 6 माह का बीपीपी (बेचलर प्रिपरेटरी कार्यक्रम) शुरू किया है। इसमें सामाजिक विज्ञान, गणित तथा कामर्स में से कोई 2 विषय ले कर उन्हें सफलतापूर्वक करने पर स्नातक डिग्री में प्रवेश ले सकता है। ऐसे विद्यार्थी जो 10वीं या 12वीं में किसी कारणवश सफलता प्राप्त नहीं कर सके हैं, उनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक हो वे भी अपनी शैक्षणिक योग्यता बढ़ा सकते हैं।

कौशल विकास योजना के तहत डिप्लोमा कोर्सेज
इग्नू में रोजगार परख तथा विद्यार्थियों की वर्तमान जरूरत के अनुसार कौशल विकास से संबंधित पीजी डिप्लोमा, डिप्लोमा तथा सर्टिफिकेट कार्यक्रम भी हैं। पीजी डिप्लोमा, डिप्लोमा कार्यक्रमों की अवधि एक वर्ष की है तथा सर्टिफिकेट कार्यक्रम 6 महीने के हैं, जो विद्यार्थियों की योग्यता को बढ़ाने के लिए काफी उपयुक्त हैं। इग्नू के कार्यक्रमों का प्रवेश शुल्क बहुत कम है तथा एससी/एसटी अभ्यार्थयों के लिए स्नातक कार्यक्रमों की निशुल्क शिक्षा का प्रावधान है

Rate this post

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*